प्रयागराज कुम्भ २०१९ के लिये यात्रा कैसे करें

शरणम् टीवी डेस्क I दुनिया भर में प्रसिद्द और हिन्दुओ की धार्मिक आस्था का सबसे 
बड़ा आयोजन कुंभ मेला पर्व 2019 में जनवरी से मार्च तथा प्रयागराज में आयोजित किया जायेगा। प्रयागराज भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक केन्द्र रहा है, प्रयागराज वायु, रेल एवं सड़क मार्ग के द्वारा भारत के सभी बड़े शहरों से जुडा है।  

ऐसे में सभी के लिए प्रयाग राज कैसे पहुंचा जाए इसकी जानकारी हम आपको दे रहे है 

रेल यात्रा

प्रयागराज शहर भारतीय रेल तंत्र के माध्यम से भारत के सभी शहरों से अच्छी तरह सम्बद्ध है।
प्रयागराज में एवं इसके चारों ओर निम्नवत् सूचीबद्ध 10 रेलवे स्टेशन है :

  • प्रयागराज छिवकी (ए०सी०ओ०आई०)
  • नैनी जंक्शन (एन०वाई०एन०)
  • प्रयागराज जंक्शन (ए०एल०डी०)
  • फाफामऊ जंक्शन (पी०एफ०एम०)
  • सूबेदारगंज (एस०एफ०जी०)
  • प्रयागराज सिटी (ए०एल०वाई०)
  • दारागंज (डी०आर०जी०जे०)
  • झूसी (जे०आई०)
  • प्रयाग घाट (पी०वाई०जी०)
  • प्रयाग जंक्शन (पी०आर०जी०)

सभी गंतव्य स्थानों से रेल मार्ग सुलभ है और उनसे सम्बन्धित बुकिंग आई०आर०सी०टी०सी० बेवसाइट irctc.co.in से की जा सकेगी

वायु यात्रा 

प्रयागराज एयरपोर्ट बमरौली में शहर के केन्द्र से 12 कि०मी० दूर स्थित है। यह शहर को नीचे सूचीबद्ध महत्वपूर्ण स्थानों से सम्बद्ध करती है

क्रम सं०क्षेत्र बिन्दु/गमन बिन्दुसंचालकआवृत्ति
1दिल्लीएयर इंडियनदैनिक
2लखनऊजेट एयरवेजमंगल/बृह०/रवि०
3पटनाजेट एयरवेजमंगल/बृह०/रवि०
4इन्दौरजेट एयरवेजसोम०/बुध०/शनि०
5नागपुरजेट एयरवेजसोम०/बुध०/शनि०

नीचे सूचीबद्ध किये गये वायु मार्ग प्रस्तावित हैं और शीघ्र आरंभ होंगे

क्रम सं०क्षेत्र बिन्दु/गमन बिन्दुसंचालक
1पुणेइंडिगो एयरलाइन्स
2रायपुरइंडिगो एयरलाइन्स
3बंगलौरइंडिगो एयरलाइन्स
4भुवनेश्वरइंडिगो एयरलाइन्स
5भोपालइंडिगो एयरलाइन्स
6देहरादूनइंडिगो एयरलाइन्स
7मुम्बईइंडिगो एयरलाइन्स
8गोरखपुरइंडिगो एयरलाइन्स
9कोलकाताजूम एयर
10लखनऊटर्बो एवियेशन

उड़ानें निकट के शहरों वाराणसी (अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रयागराज से 130 कि०मी० दूर) लखनऊ (अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रयागराज से 200 कि०मी० दूर) और कानपुर (घरेलू एयरपोर्ट, प्रयागराज से 200 कि०मी० दूर) से भी बुक की जा सकेंगी।

सड़क मार्ग 

प्रयागराज शहर सड़क परिवहन हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग तंत्र से अच्छी तरह सम्बद्ध है। राज्य संचालित बसें सम्पूर्ण देश में कई बड़े स्थानों से उपलब्ध हैं। मार्ग उपलब्ध हैं और यूपी०एस०आर०टी०सी० (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) से बुकिंग की जा सकती है। देखें (उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम) कई निजी संचालकगण भी बड़े शहरों से मार्गों पर निजी बसों का संचालन करते हैं। इसके द्वारा मार्ग और अनुसूचियों तक पहुंचा जा सकता है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here