पहली बार वैष्णो देवी जा रहे हैं, यहां पढ़ें यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है और इसकी वजह है यह है माता का दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूटा की पहाड़ियों में एक गुफा में है जहां तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है।

वैसे माँ वैष्णो के दरबार जाने की जो खुशी और उमग दिल में उठती हैं उस उमग के साथ जाने का मज़ा दोगुना हो जाता हैं लेकिन अगर आप पहली बार वैष्णो देवी दर्शन को जाने का सोच रहे हैं। तो आपको बता दे कि साल 2017 से कुछ नियम बदल चुके हैं। लेकिन इससे पहले चलिए जानते है की माँ के दरबार कैसे पहुँचे…

माँ के दरबार कैसे पहुँचे

माँ के भवन तक की यात्रा की शुरुआत कटरा से होती है…..

आप जम्मू से बस या टैक्सी और आजकल तो ट्रेन भी जाती है जिसके द्वारा कटरा पहुँच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक की दुरी लगभग 48 km. है । कटरा तक जाने के लिए आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बाहर से ही कई बसें मिल जाएँगी, जो आपको 2 घंटे में ही आसानी से कटरा तक पंहुचा सकते हैं।

माँ के दर्शन के लिए रातभर यात्रियों की चढ़ाई का सिलसिला चलता रहता है। भवन में प्रवेश के लिए यात्री के पास यात्री पर्ची होनी अनिवार्य हैं। हमको सबसे पहले पर्ची लेनी होती है । माता के दर्शन के लिए यात्रा पर्ची की सुविधा कटरा बस स्टैंड, Vaishnavi Dham Jammu, Saraswati Dham Jammu में निशुल्क उपलब्ध हैं । आप यात्रा पर्ची ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

SHARE
Previous articleअध्यात्म के मार्ग के चार पद, जानकर हैरान रह जाएंगे
Next articleकुम्भ मेला २०१९ : एक परिचय
धर्म , संस्कृति और समाज की जानकारी के लिए हमारा youtube चैनेल को ज़रूर सबसक्रएब करें ताजा खबरों के लिए हमारी website http://sharanamtv.com/ पर जाए फेसबुक पर हमसे जुड़े रहने के लिए हमें https://www.facebook.com/sharanamtv पर लाइक करे ट्वीटर पर हमें https://twitter.com/sharanamtv पर फालो करें किसी भी तरह की जानकारी के लिए हमें 9654531723 पर व्हाट्सअप्प/टेलीग्राम करें धर्म के प्रचार के लिए आप अपना आर्थिक सहयोग हमें 9654531723 पर PAYTM, PhonePe या google PAY के जरिये कर सकते है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here