माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है और इसकी वजह है यह है माता का दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूटा की पहाड़ियों में एक गुफा में है जहां तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है।
वैसे माँ वैष्णो के दरबार जाने की जो खुशी और उमग दिल में उठती हैं उस उमग के साथ जाने का मज़ा दोगुना हो जाता हैं लेकिन अगर आप पहली बार वैष्णो देवी दर्शन को जाने का सोच रहे हैं। तो आपको बता दे कि साल 2017 से कुछ नियम बदल चुके हैं। लेकिन इससे पहले चलिए जानते है की माँ के दरबार कैसे पहुँचे…
माँ के दरबार कैसे पहुँचे
माँ के भवन तक की यात्रा की शुरुआत कटरा से होती है…..
आप जम्मू से बस या टैक्सी और आजकल तो ट्रेन भी जाती है जिसके द्वारा कटरा पहुँच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक की दुरी लगभग 48 km. है । कटरा तक जाने के लिए आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बाहर से ही कई बसें मिल जाएँगी, जो आपको 2 घंटे में ही आसानी से कटरा तक पंहुचा सकते हैं।
माँ के दर्शन के लिए रातभर यात्रियों की चढ़ाई का सिलसिला चलता रहता है। भवन में प्रवेश के लिए यात्री के पास यात्री पर्ची होनी अनिवार्य हैं। हमको सबसे पहले पर्ची लेनी होती है । माता के दर्शन के लिए यात्रा पर्ची की सुविधा कटरा बस स्टैंड, Vaishnavi Dham Jammu, Saraswati Dham Jammu में निशुल्क उपलब्ध हैं । आप यात्रा पर्ची ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
[…] दिल्ली : वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने जाने वा… के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वहां कटरा […]